Tuesday, June 7, 2016

स्वप्न ज्योतिष

स्वप्न ज्योतिष के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले हर सपने का एक ख़ास संकेत होता है, एक ख़ास फल होता है। आइए जानें 251 ऐसे सपनो के स्वपन ज्योतिष के अनुसार संभावित फल ।सपने फल1- आंखों में काजल लगाना- शारीरिक कष्ट होना2- स्वयं के कटे हाथ देखना- किसी निकट परिजन की मृत्यु3- सूखा हुआ बगीचा देखना- कष्टों की प्राप्ति4- मोटा बैल देखना- अनाज सस्ता होगा5- पतला बैल देखना - अनाज महंगा होगा6- भेडिय़ा देखना- दुश्मन से भय7- राजनेता की मृत्यु देखना- देश में समस्या होना8- पहाड़ हिलते हुए देखना- किसी बीमारी का प्रकोप होना9- पूरी खाना- प्रसन्नता का समाचार मिलना10- तांबा देखना- गुप्त रहस्य पता लगना11- पलंग पर सोना- गौरव की प्राप्ति12- थूक देखना- परेशानी में पडऩा13- हरा-भरा जंगल देखना- प्रसन्नता मिलेगी14- स्वयं को उड़ते हुए देखना- किसी मुसीबत से छुटकारा15- छोटा जूता पहनना- किसी स्त्री से झगड़ा16- स्त्री से मैथुन करना- धन की प्राप्ति17- किसी से लड़ाई करना- प्रसन्नता प्राप्त होना18- लड़ाई में मारे जाना- राज प्राप्ति के योग19- चंद्रमा को टूटते हुए देखना- कोई समस्या आना20- चंद्रग्रहण देखना- रोग होना21- चींटी देखना- किसी समस्या में पढऩा22- चक्की देखना- शत्रुओं से हानि23- दांत टूटते हुए देखना- समस्याओं में वृद्धि24- खुला दरवाजा देखना- किसी व्यक्ति से मित्रता होगी25- बंद दरवाजा देखना- धन की हानि होना26- खाई देखना- धन और प्रसिद्धि की प्राप्ति27- धुआं देखना- व्यापार में हानि28- भूकंप देखना- संतान को कष्ट29- सुराही देखना- बुरी संगति से हानि30- चश्मा लगाना- ज्ञान बढऩा31- दीपक जलाना- नए अवसरों की प्राप्ति32- आसमान में बिजली देखना- कार्य-व्यवसाय में स्थिरता33- मांस देखना- आकस्मिक धन लाभ34- विदाई समारोह देखना- धन-संपदा में वृद्धि35- टूटा हुआ छप्पर देखना- गड़े धन की प्राप्ति के योग36- पूजा-पाठ करते देखना- समस्याओं का अंत37- शिशु को चलते देखना- रुके हुए धन की प्राप्ति38- फल की गुठली देखना- शीघ्र धन लाभ के योग39- दस्ताने दिखाई देना- अचानक धन लाभ40- शेरों का जोड़ा देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता41- मैना देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति42- सफेद कबूतर देखना- शत्रु से मित्रता होना43- बिल्लियों को लड़ते देखना- मित्र से झगड़ा44- सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि45- मधुमक्खी देखना- मित्रों से प्रेम बढऩा46- खच्चर दिखाई देना- धन संबंधी समस्या47- रोता हुआ सियार देखना- दुर्घटना की आशंका48- समाधि देखना- सौभाग्य की प्राप्ति49- गोबर दिखाई देना- पशुओं के व्यापार में लाभ50- चूड़ी दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि51- दियासलाई जलाना- धन की प्राप्ति52- सीना या आंख खुजाना- धन लाभ53- सूखा जंगल देखना- परेशानी होना54- मुर्दा देखना- बीमारी दूर होना55- आभूषण देखना- कोई कार्य पूर्ण होना56- जामुन खाना- कोई समस्या दूर होना57- जुआ खेलना- व्यापार में लाभ58- धन उधार देना- अत्यधिक धन की प्राप्ति59- चंद्रमा देखना- सम्मान मिलना60- चील देखना- शत्रुओं से हानि61- स्वयं को दिवालिया घोषित करना- व्यवसाय चौपट होना62- चिडिय़ा को रोते देखता- धन-संपत्ति नष्ट होना63- चावल देखना- किसी से शत्रुता समाप्त होना64- चांदी देखना- धन लाभ होना65- दलदल देखना- चिंताएं बढऩा66- कैंची देखना- घर में कलह होना67- सुपारी देखना- रोग से मुक्ति68- लाठी देखना- यश बढऩा69- खाली बैलगाड़ी देखना- नुकसान होना70- खेत में पके गेहूं देखना- धन लाभ होना71- फल-फूल खाना- धन लाभ होना72- सोना मिलना- धन हानि होना73- शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखना- किसी परिजन की मृत्यु के योग74- कौआ देखना- किसी की मृत्यु का समाचार मिलना75- धुआं देखना- व्यापार में हानि76- चश्मा लगाना- ज्ञान में बढ़ोत्तरी77- भूकंप देखना- संतान को कष्ट78- रोटी खाना- धन लाभ और राजयोग79- पेड़ से गिरता हुआ देखना- किसी रोग से मृत्यु होना80- श्मशान में शराब पीना- शीघ्र मृत्यु होना81- रुई देखना- निरोग होने के योग82- कुत्ता देखना- पुराने मित्र से मिलन83- सफेद फूल देखना- किसी समस्या से छुटकारा84- उल्लू देखना- धन हानि होना85- सफेद सांप काटना- धन प्राप्ति86- लाल फूल देखना- भाग्य चमकना87- नदी का पानी पीना- सरकार से लाभ88- धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना- यश में वृद्धि व पदोन्नति89- कोयला देखना- व्यर्थ विवाद में फंसना90- जमीन पर बिस्तर लगाना- दीर्घायु और सुख में वृद्धि91- घर बनाना- प्रसिद्धि मिलना92- घोड़ा देखना- संकट दूर होना93- घास का मैदान देखना- धन लाभ के योग94- दीवार में कील ठोकना- किसी बुजुर्ग व्यक्ति से लाभ95- दीवार देखना- सम्मान बढऩा96- बाजार देखना- दरिद्रता दूर होना97- मृत व्यक्ति को पुकारना- विपत्ति एवं दु:ख मिलना98- मृत व्यक्ति से बात करना- मनचाही इच्छा पूरी होना99- मोती देखना- पुत्री प्राप्ति100- लोमड़ी देखना- किसी घनिष्ट व्यक्ति से धोखा मिलना101- अनार देखना- धन प्राप्ति के योग
102- गड़ा धन दिखाना- अचानक धन लाभ103- सूखा अन्न खाना- परेशानी बढऩा104- अर्थी देखना- बीमारी से छुटकारा105- झरना देखना- दु:खों का अंत होना106- बिजली गिरना- संकट में फंसना107- चादर देखना- बदनामी के योग108- जलता हुआ दीया देखना- आयु में वृद्धि109- धूप देखना- पदोन्नति और धनलाभ110- रत्न देखना- व्यय एवं दु:ख111- चेक लिखकर देना- विरासत में धन मिलना112- कुएं में पानी देखना- धन लाभ113- आकाश देखना - पुत्र प्राप्ति114- अस्त्र-शस्त्र देखना- मुकद्में में हार115- इंद्रधनुष देखना - उत्तम स्वास्थ्य116- कब्रिस्तान देखना- समाज में प्रतिष्ठा117- कमल का फूल देखना- रोग से छुटकारा118- सुंदर स्त्री देखना- प्रेम में सफलता119- चूड़ी देखना- सौभाग्य में वृद्धि120- कुआं देखना- सम्मान बढऩा121- गुरु दिखाई देना - सफलता मिलना122- गोबर देखना- पशुओं के व्यापार में लाभ123- देवी के दर्शन करना- रोग से मुक्ति124- चाबुक दिखाई देना- झगड़ा होना125- चुनरी दिखाई देना- सौभाग्य की प्राप्ति126- छुरी दिखना- संकट से मुक्ति127- बालक दिखाई देना- संतान की वृद्धि128- बाढ़ देखना- व्यापार में हानि129- जाल देखना- मुकद्में में हानि130- जेब काटना- व्यापार में घाटा131- चंदन देखना- शुभ समाचार मिलना132- जटाधारी साधु देखना- अच्छे समय की शुरुआत133- स्वयं की मां को देखना- सम्मान की प्राप्ति134- फूलमाला दिखाई देना- निंदा होना135- जुगनू देखना- बुरे समय की शुरुआत136- टिड्डी दल देखना- व्यापार में हानि137- डाकघर देखना - व्यापार में उन्नति138- डॉक्टर को देखना- स्वास्थ्य संबंधी समस्या139- ढोल दिखाई देना- किसी दुर्घटना की आशंका140- सांप दिखाई देना- धन लाभ141- तपस्वी दिखाई देना- दान करना142- तर्पण करते हुए देखना- परिवार में किसी बुुजुर्ग की मृत्यु143- डाकिया देखना - दूर के रिश्तेदार से मिलना144- तमाचा मारना- शत्रु पर विजय145- उत्सव मनाते हुए देखना- शोक होना146- दवात दिखाई देना- धन आगमन147- नक्शा देखना- किसी योजना में सफलता148- नमक देखना- स्वास्थ्य में लाभ149- कोर्ट-कचहरी देखना- विवाद में पडऩा150- पगडंडी देखना- समस्याओं का निराकरण151- त्रिशूल देखना- शत्रुओं से मुक्ति152- तारामंडल देखना- सौभाग्य की वृद्धि153- ताश देखना- समस्या में वृद्धि154- तीर दिखाई देना- लक्ष्य की ओर बढऩा155- सूखी घास देखना- जीवन में समस्या156- भगवान शिव को देखना- विपत्तियों का नाश157- किसी रिश्तेदार को देखना- उत्तम समय की शुरुआत158- दंपत्ति को देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता159- शत्रु देखना- उत्तम धनलाभ160- दूध देखना- आर्थिक उन्नति161- मंदिर देखना- धार्मिक कार्य में सहयोग करना162- नदी देखना- सौभाग्य वृद्धि163- नाच-गाना देखना- अशुभ समाचार मिलने के योग164- नीलगाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति165- नेवला देखना- शत्रुभय से मुक्ति166- पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि167- पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना168- फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल169- गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना170- वसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि171- बिल्वपत्र देखना- धन-धान्य में वृद्धि172- स्वयं की बहन देखना- परिजनों में प्रेम बढऩा173- भाई को देखना- नए मित्र बनना174- भीख मांगना- धन हानि होना175- शहद देखना- जीवन में अनुकूलता176- स्वयं की मृत्यु देखना- भयंकर रोग से मुक्ति177- रुद्राक्ष देखना- शुभ समाचार मिलना178- पैसा दिखाई देना- धन लाभ179- स्वर्ग देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि180- पत्नी को देखना- दांपत्य में प्रेम बढऩा181- स्वस्तिक दिखाई देना- धन लाभ होना182- हथकड़ी दिखाई देना- भविष्य में भारी संकट183- मां सरस्वती के दर्शन- बुद्धि में वृद्धि184- कबूतर दिखाई देना- रोग से छुटकारा185- कोयल देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति186- अजगर दिखाई देना- व्यापार में हानि187- कौआ दिखाई देना- बुरी सूचना मिलना188- छिपकली दिखाई देना- घर में चोरी होना189- चिडिय़ा दिखाई देना- नौकरी में पदोन्नति190- तोता दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि191- भोजन की थाली देखना- धनहानि के योग192- इलाइची देखना - मान-सम्मान की प्राप्ति193- खाली थाली देखना- धन प्राप्ति के योग194- गुड़ खाते हुए देखना- अच्छा समय आने के संकेत195- शेर दिखाई देना- शत्रुओं पर विजय196- हाथी दिखाई देना- ऐेश्वर्य की प्राप्ति197- कन्या को घर में आते देखना- मां लक्ष्मी की कृपा मिलना198- सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि199- दूध देती भैंस देखना- उत्तम अन्न लाभ के योग200- चोंच वाला पक्षी देखना- व्यवसाय में लाभ201- अंगूठी पहनना- सुंदर स्त्री प्राप्त करना202- आकाश में उडऩा- लंबी यात्रा करना203- आकाश से गिरना- संकट में फंसना204- आम खाना- धन प्राप्त होना205- अनार का रस पीना- प्रचुर धन प्राप्त होना206- ऊँट को देखना- धन लाभ207- ऊँट की सवारी- रोगग्रस्त होना208- सूर्य देखना- खास व्यक्ति से मुलाकात209- आकाश में बादल देखना- जल्दी तरक्की होना

1 comment:

  1. Mnewsindia has a collection of different Jyotish utilities and calculators used in Vedic astrology like Janm Kundali, Tithi Calculator, Horoscope Match Calculator. Jyotish Samachar | ज्योतिष न्यूज़ समाचार

    ReplyDelete